भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के परिवार में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। उनके पालतू कुत्ते की बीते सोमवार मौत हो गई। उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और अपने साथी के साथ कुछ यादगार तस्वीरें साझा की हैं। उनका पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रितिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कुत्ते के साथ कुछ यादगार तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में उन्हें, रोहित और उनकी बेटी को उनके पालतू कुत्ते के देखा जा सकता है। तस्वीरों से साफ समझ आ रहा है कि उनका यह साथी उनके लिए कितना खास था। इन तस्वीरों के साथ रितिका ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा,
कल का दिन अब तक हमारे जीवन का सबसे कठिन दिन था। हमने अपने जीवन के प्यार को अलविदा कह दिया। आप अब तक के सबसे अच्छे फर बेबी रहे हैं। मेरा पहला प्यार, मेरा पहला बच्चा, अब तक का सबसे कोमल फर बॉल। जब तक हम फिर ने नहीं मिलते तबतक हमारी जिंदगी में हमेशा थोड़ा कम जादू होगा।
रितिका के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा समेत कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी और दुख जताया। फैंस का कहना है कि यह बिलकुल परिवार के एक सदस्य को खोने जैसा ही है। ईश्वर आपको ताकत दे। वहीं एक और फैन ने लिखा कि आपके दुख का इस समय अंदाज नहीं लगाया जा सकता। हमें मैजिक की याद आएगी।
बता दें, रोहित शर्मा इस समय श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेल रहे हैं। अंगूठे में चोट के कारण वो टी20 सीरीज में शामिल नहीं थे और उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी। आज से शुरु हुई एकदिवसीय सीरीज में उन्होंने वापसी की है और गुवाहाटी में पहला एकदिवसीय मुकाबला खेल रहे हैं।