क्रिकेट के मैदान पर भले ही टीमें एक दूसरे को हराने के लिए लालायित रहती हों लेकिन मैदान के इतर इन टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखते हैं। सभी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए ना सिर्फ बातचीत करते हैं बल्कि हंसी मजाक करते भी नज़र आते हैं। ऐसा ही एक नज़ारा एशिया कप का पहला मैच शुरू होने से पहले आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने को मिला। इस दृश्य का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें रोहित शर्मा , पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा दिखाई पड़ रहे हैं।
हुआ यूं कि पहला मैच खेलने से पहले आयोजित किये गए प्रेस कॉन्फ्रेंस को शुरू होने में थोड़ा समय बाकी था। ऐसे में बांग्लादेशी कप्तान मुर्तजा पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से बैन किये अपने साथी खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे थे। गौरतलब है कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाड़ी मोसाद्देक हुसैन पर अपनी बीवी के साथ घरेलू हिंसा करने के तहत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रोक लगाई गई है। इस बात पर सरफराज ने मुर्तज़ा से कहा ' क्या उसे बीवी वापस नहीं चाहिए या शादी नहीं बचानी ? इस बात पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चुटकी लेते हुए मुर्तज़ा से बोले ' आप अपने खिलाडियों को कंट्रोल में रखिये।' उनकी इस बात पर तीनों ठहाका मार कर हंसने लगे।
बता दें कि बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों को अब तक विभिन्न गतिविधियों की वजह से बैन किया जा चुका है। घरेलू क्रिकेट से छः महीने का प्रतिबंध झेल चुके शब्बीर रहमान को अब छः महीने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बैन किया गया है। अपने साथी खिलाड़ियों और दर्शकों के साथ मारपीट कर चुके शब्बीर को अनुशासन ना बरतने के लिए बैन किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। पाकिस्तान अपना अगला मैच भारत से खेलेगा तो वहीं बांग्लादेश की टक्कर अफ़ग़ानिस्तान से होगी। Published 18 Sep 2018, 06:35 ISTInteresting conversation between Sarfraz Ahmed, Mashrafe Mortaza & Rohit Sharma discussing Bangladeshi player's tendency to get into trouble and Mosaddek Hossain's torture of his wife@BCBtigers @ImRo45 #AsiaCup #AsiaCup2018 pic.twitter.com/VJv77tC3HN
— Yash Bhati (@yashbhati0017) September 14, 2018