भारतीय टी20 टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप (World Cup) की तैयारियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब किसी भी तरह का प्रयोग करने का समय नहीं बचा है और वर्ल्ड कप के जितने भी संभावित खिलाड़ी हैं उनको मौका दिया जाना चाहिए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत से पहले रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक टीम में जो कमियां हैं उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "मेरे हिसाब से 'प्रयोग' शब्द का कोई मतलब नहीं रह गया है। हम उन कमियों को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं और जो कमी रह गई है उसे पूरा करने पर जोर दे रहे हैं। ये सभी प्लेयर काफी युवा हैं और इन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। इसलिए हमें इन्हें गेम टाइम और एक आश्वासन देने की जरूरत है। एक बार ऐसा करने के बाद हम और चीजें ट्राई कर सकते हैं। तब तक टीम में जो भी कमी है उसे हमें दूर करना होगा।"
हमें वर्ल्ड कप के संभावितों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना होगा - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा "वर्ल्ड कप में जो प्लेयर चुने जा सकते हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेम टाइम देना ही हमारा मेन फोकस है। कई सारे खिलाड़ी अभी चोटिल हैं और टीम के साथ नहीं हैं। वर्ल्ड कप के दौरान हमें पता नहीं है कि कौन फिट रहेगा और कौन नहीं फिट रहेगा, इसलिए बैकअप तैयार रखना होगा। हमारा शेड्यूल काफी टाइट है और इसीलिए इंजरी की संभावना भी बनी रहेगी। इसलिए ये काफी जरूरी हो जाता है कि हम प्लेयर्स को पर्याप्त गेम टाइम दें।"