रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं अपना नैसर्गिक खेल नहीं बदलूंगा'

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि वह चाहे किसी भी प्रारूप में खेले, लेकिन अपना नैसर्गिक खेल नहीं बदलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद रोहित ने दूसरी पारी में उपयोगी पारी खेली। उन्होंने चौथे दिन तीन छक्के उड़ाए और 59 गेंदों में 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली। बीसीसीआई टीवी से बातचीत में रोहित ने कहा, 'मेरा नैसर्गिक खेल आक्रमण करके गेंदबाज पर दबाव बनाना है, फिर चाहे मैं पहली गेंद खेल रहा हूं या फिर आखिरी। मुझे पता है कि परिस्थिति अलग रहती है, लेकिन एक बात तय है कि मैं अपना नैसर्गिक खेल नहीं बदलने वाला। मैं जो हूं वाही रहूंगा। मैं समझता हूं कि टेस्ट क्रिकेट को वन-डे जैसे नहीं खेल सकते, लेकिन कई ऐसे उदाहरण हैं जिसने आक्रामक अंदाज में टेस्ट क्रिकेट भी खेला।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं वहीं करूंगा जो मेरे लिए बेहतर है और मुझे उसका पूरा अंदाजा है। विश्व में कोई भी मुझे नहीं कह सकता कि कैसे बल्लेबाजी करना है और कैसे नहीं। जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से अपनी खेल योजना पर टिका हूं और उसी से सफलता मिली है। अलग परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने का तरीका अलग होता है और मैं वैसा करने के लिए तैयार हूं।' रोहित ने साथ ही कहा कि वह टीम की जरुरत पर खरा उतरने के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इसका सबसे ज्यादा महत्व कप्तान और कोच समझते हैं। मेरी भूमिका साधारण है। जब भी मुझे एक तरीके से खेलने के लिए कहा जाएगा, मैं वैसा ही करूंगा।' बकौल रोहित, ' श्रीलंका (2015) में एक बार ऐसा किया था जब मुझे ऊपरीक्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया। वह मेरा विकल्प नहीं था। यह प्रबंधन का फैसला था और मुझे उसके लिए तैयार रहना था। मैंने वन-डे में ऐसा किया है और टेस्ट में उसे करने में हिचकिचाया नहीं। कप्तान और कोच मुझे जिस भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजेंगे, उसके लिए मैं तैयार हूं।' भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा व अंतिम टेस्ट मैच 18 अगस्त से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। मेहमान टीम इस समय सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त पर है। भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 92 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट बारिश की मार के कारण ड्रॉ रहा जबकि तीसरे टेस्ट में बारिश के बाद भी भारत ने मुकाबला 237 रन के विशाल अंतर से जीता था। रोहित शर्मा को अगले मैच में भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है।