भारतीय टीम (India Cricket team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि मजबूत बेंच स्ट्रेंथ होना अच्छा है और इससे भविष्य में भी टीम को फायदा मिलेगा। बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया का सफर ग्रुप चरण में समाप्त हो गया था। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड में काफी प्रयोग किए, जिसमें चोट और कार्यभार प्रबंधन भी एक कारण रहा।
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्ल्यूज में बातचीत करते हुए कहा, 'हम काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, तो वहां चोट और कार्यभार प्रबंधन होता है। इसलिए हम खिलाड़ियों को रोटेट करते हैं। मगर इससे हमारी बेंच स्ट्रेंथ को मैच खेलने का मौका मिलता है। इसलिए हम कई लोगों को प्रयोग करके आजमा रहे हैं, जो इंटरनेशनल मंच पर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हों।'
रोहित शर्मा का ध्यान ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर लगा है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एशिया कप में हिस्सा लेना है।
भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। इसी को सफल करने की हम योजना बना रहे हैं।'
रोहित शर्मा ने कहा कि हमारा प्रमुख लक्ष्य एक टीम के रूप में रोजाना बेहतर होना है। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आगे क्या उम्मीद रखनी है, लेकिन विशेषकर मेरे लिए एक टीम के रूप में हमें रोजाना बेहतर होते जाना है। आप सीरीज जीतो या हारो, यह मायने नहीं रखता। प्राथमिकता है कि हम टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं या नहीं।'
रोहित शर्मा ने बताया कि कोच राहुल द्रविड़ के साथ उन्होंने टीम को आगे ले जाने की क्या रणनीति बनाई। रोहित ने कहा, 'जब राहुल द्रविड़ कोच बने तो हम मिले और एक कमरे में कुछ देर बैठे। फिर हमने फैसला किया कि किस तरह इस टीम को आगे ले जाना है। हम दोनों की सोच काफी समान रही। इससे मुझे काफी आसानी हुई। मैं अपने संदेश लड़कों तक भेज पाया क्योंकि टीम को एक ही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कोच और कप्तान को एक जैसी सोच रखना जरूरी है।'