ICC Under 19 World Cup: कोहली की टीम ने फ़ाइनल मुकाबले के लिए पृथ्वी की टीम को दी शुभकामनायें

सीमित ओवरों के खेल में भारतीय टीम उपकप्तान रोहित शर्मा ने अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को शुभकामाएं दी है। रोहित अभी भारतीय टीम के साथ है जो 2 महीने के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर गयी है। रोहित शर्मा ने कहा “हमलोग टेस्ट सीरीज होने के बावजूद अंडर-19 टीम के मैचों को लगातार देख रहे हैं। उन्होंने फाइनल तक पहुंचे के लिए काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। हमलोग हमेशा सोचते हैं कि इस टीम में काफी खासियत है।” रोहित के अनुसार महान राहुल द्रविड़ का इस टीम का कोच होना अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए सबसे बेहतर बात है। भारत की तेज गेंदबाजी की चर्चा सभी जगह हो रही है क्योंकि भारतीय टीम के दो युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी लगातार 140 किमी प्रति घंटे की ऊपर की गेदें फेंक रहे हैं। रोहित ने आगे कहा “टीम ने हर मैच में विपक्षी टीमों को पूरी तरह ढेर किया है और टीम की तेज गेंदबाजी काफी बेहतरीन है और सभी इनके बारे में चर्चा कर रहे हैं।” हिटमैन ने उम्मीद जताई कि फाइनल मुकाबले में भी टीम ऐसा ही प्रदर्शन करेगी और विजेता बनेगी। उन्होंने कहा “मैं उम्मीद करता हूँ कि वह फाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करे। चैंपियनशिप जीतना आसान नहीं होता है। मैं यहाँ मौजूद भारतीय टीम की तरफ से उन्हें शुभकामनायें देता हूँ कि वह ट्रॉफी लेकर भारत लौटे।”

राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम अंडर-19 टीम विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक खेले सभी मुकाबलों को आसानी से जीत भारतीय टीम फाइनल में पहुँच चुकी है जहाँ उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है। दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार 3 फरवरी को में खेला जायेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अभी तक सबसे ज्यादा 3-3 अंडर-19 विश्वकप जीत चुकी है और इसबार की विजेता टीम सबसे ज्यादा 4 अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम बन जाएगी।