रोहित शर्मा के लिए आई बुरी खबर, छीनी जाएगी टेस्ट कप्तानी; इंग्लैंड दौरे के लिए भारत को मिलेगा नया कप्तान!

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: JAN 05 fifth NRMA Insurance Test - Source: Getty
रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी काफी समय से निशाने पर है - Source: Getty

Rohit Sharma Set To Be Removed As Test Captain: भारतीय टीम इस समय ब्रेक पर है और सभी खिलाड़ी IPL 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। इस टी20 लीग के समापन के बाद, टीम इंडिया एक्शन में दिखाई देगी, जब जून-जुलाई में इंग्लैंड टूर पर जाएगी। इस दौरे के लिए हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे। लेकिन अब एक बड़ा अपडेट सामने आया और बताया जा रहा है कि चयनकर्ता डब्ल्यूटीसी के आगामी चक्र की शुरुआत नए कप्तान के साथ करना चाहते हैं और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का मन बना लिया है।

Ad

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का हालिया प्रदर्शन रहा बेहद खराब

भारत के लिए पिछले 10 टेस्ट डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी अहम थे लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को निराशा झेलनी पड़ी। भारत ने घर पर बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से क्लीन स्वीप होना पड़ा। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और 1-3 से सीरीज हारने के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने का मौका भी गंवा दिया। इसी वजह से रोहित की काफी आलोचना भी हो रही थी।

रोहित शर्मा ना सिर्फ कप्तानी के मोर्चे पर, बल्कि बल्लेबाजी में भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। रोहित ने 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 10.93 की साधारण औसत से सिर्फ 164 रन बनाए। उन्होंने अपनी खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया टूर पर सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप भी कर लिया था।

Ad

नए कप्तान की तलाश में चयन समिति

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की खिताबी जीत के बाद, चर्चा थी कि शायद रोहित शर्मा को इंग्लैंड टूर के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में रिटेन किया जाए लेकिन चयन समिति इस पक्ष में नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस को सूत्र ने बताया,

"चुनावकर्ताओं का विचार स्पष्ट है। वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया लीडर चाहते हैं और रोहित कप्तान के रूप में फिट नहीं बैठते, खासकर उनकी लाल गेंद की फार्म को ध्यान में रखते हुए। वे अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा नेता को तैयार करना चाहते हैं और चयन समिति ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि रोहित टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे।"

अब देखना होगा कि चयन समिति किसे नया कप्तान बनाती है। नए टेस्ट कप्तान की दौड़ में जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल की दावेदारी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications