India vs Australia Perth Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में करनी है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा को लेकर लगातार अटकलों का दौर चल रहा था, वहीं अब जानकारी मिल रही है कि रोहित पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं रवाना होने का फैसला लिया था। हालांकि, तब कहा जा रहा था कि रोहित शायद बाद में वहां पहुंच जाएंगे और पहले मैच में हिस्सा लेंगे लेकिन अब उनके बाहर होने की खबर आ रही है।
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से होंगे बाहर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण अपने परिवार के साथ कुछ और समय बिताने का फैसला लिया है और उन्होंने इसके बारे में बीसीसीआई को भी सूचित कर दिया है। रोहित 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी के कारण चयनकर्ताओं ने भारत ए टीम के साथ दौरे पर गए देवदत्त पडीक्कल को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा है। पडीक्कल को पर्थ के ओपस स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित की जगह 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि वह (रोहित) यात्रा करेंगे लेकिन उन्होंने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह अभी नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें कुछ और समय की जरूरत है। वह एडिलेड में गुलाबी गेंद से होने वाले दूसरे मैच को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच नौ दिन का अंतर है। ऐसे में रोहित अपने समय पर पहुंचने में कामयाब होंगे
रोहित के बाहर होने पर कौन करेगा कप्तानी?
भारतीय टेस्ट टीम की नियमित रूप से कमान रोहित शर्मा ही संभालते हैं लेकिन पर्थ में वह उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में कौन कप्तानी की बागडोर संभालेंगे, इसको लेकर भी रिपोर्ट में बताया गया है। उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इस चीज की पुष्टि हेड कोच गौतम गंभीर ने भी अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी और बताया था कि अगर रोहित पहले मैच से बाहर होते हैं तो फिर निश्चित रूप से बुमराह ही कप्तानी करेंगे।