3 खिलाड़ी जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, रोहित शर्मा जल्द बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड 

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
रोहित शर्मा छक्के लगाने में काफी माहिर हैं

Most Sixes in ODIs: क्रिकेट का खेल अब काफी बदल चुका है। पहले टेस्ट में भी 500 का स्कोर मुश्किल लगता था लेकिन अब कुछ टीम एक या डेढ़ दिन में ही 500 या उससे ज्यादा का स्कोर बना लेती हैं। वहीं, वनडे फॉर्मेट में भी खेलने का अंदाज बदल चुका है और अब 300 का स्कोर भी हासिल करना आसान हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों के बड़े हिट खेलने की क्षमता है। 50 ओवर के फॉर्मेट में ऐसे कई बल्लेबाज रहे, जिन्होंने छक्के लगाने के मामले में अपनी काबिलियत साबित की। इसमें भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

Ad

रोहित शर्मा को शुरुआत से ही बड़े हिट लगाने में माहिर माना जाता था लेकिन हाल के कुछ सालों में उन्होंने इसमें काफी इजाफा किया है और अब वह शुरुआत से ही लंबे-लंबे छक्के मारने को देखते हैं। हालांकि, रोहित के पास साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था लेकिन वह चूक गए। अब उन्हें अगले साल तक इंतजार करना होगा, क्योंकि भारतीय टीम को अब 2024 में एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेलना है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा किया है।

3. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2007 में की थी लेकिन इस फॉर्मेट में उनको असली पहचान साल 2012 के बाद मिली। ओपनिंग का मौका मिलने पर हिटमैन ने जबरदस्त तरीके से भुनाया और फिर नियमित रूप से अपनी जगह पक्की कर ली। उनके नाम इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं। वहीं, रोहित ने अभी तक 265 मुकाबलों में 331 छक्के लगाए हैं।

2. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का नाम सुनते ही सभी को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी और बड़े-बड़े छक्कों की याद आने लगती है। गेल ने अपने करियर में वेस्टइंडीज और आईसीसी के लिए खेलते हुए कुल 301 वनडे खेले और इस दौरान 331 छक्के जड़े। उनके रिकॉर्ड की बराबरी रोहित शर्मा ने कर ली है और अगले साल जब वह इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे तो गेल के रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना है।

1. शाहिद अफरीदी

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी छक्के लगाने के लिए मशहूर थे। अफरीदी अपने विकेट की परवाह किए बिना पहली ही गेंद से बड़ा हिट लगाने का प्रयास करने लगते थे। उन्होंने अपने वनडे करियर में 398 मैचों में 351 छक्के लगाए, जो अभी भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि, रोहित के पास अगले साल इंग्लैंड सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में मौका होगा कि वह अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़कर टॉप स्थान हासिल कर लें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications