Rohit Sharma Test Retirement: मौजूदा समय में भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी प्लेयर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के बीच रोहित शर्मा ने अपने फैंस को एक बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, हिटमैन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए ये घोषणा की है।
बता दें कि आज ही एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि चयनकर्ता डब्लूटीसी के अगले चक्र से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का मन बना चुके हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के कुछ समय बाद ही रोहित ने संन्यास का ऐलान किया है।
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
रोहित ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी 280 नंबर की टेस्ट कैप की फोटो के साथ लिखा,
"मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रहूंगा।"
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज लगातार फ्लॉप रहे थे। पहले भारत अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 0-3 से हरा था। इसके बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारी थी। इन दोनों हार के साथ मेन इन ब्लू का लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट गया था।
टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
भारत के पूर्व कप्तान के टेस्ट करियर की बात करें तो वो बेहद शानदार रहा। उन्होंने 67 मुकाबले खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले। 212 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा, जो उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 24 टेस्ट में भारत की कप्तानी की। इस दौरान टीम इंडिया 12 मुकाबलों में विजयी रही, जबकि 9 बार टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, 3 मैच ड्रा रहे।
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं रितिका सजदेह
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की घोषणा से, फैंस के साथ-साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी भावुक हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दिया। रितिका ने इंस्टाग्राम पर रोहित की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया और दिल टूटने वाली और सैड इमोजी लगाई है।