भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जीत टीम इंडिया ने कंगारू टीम पर अजेय बढ़त बना ली है। हालांकि पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजर नहीं आए थे। उन्हें पहले दो मुकाबले के लिए आराम दिया गया था। ऐसे में रोहित इस दौरान अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे। परिवार के साथ इसी क्वालिटी टाइम के बीच रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा की तस्वीर सामने आई है।बेटी समायरा संग रोहित ने साझा की खास तस्वीरअपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने समायरा के साथ प्यारी तस्वीर साझा की। रोहित ने यह फोटो 24 सितंबर को डॉटर्स डे के मौके पर साझा की। रोहित और उनकी बेटी की तस्वीर काफी प्यारी है। तस्वीर में वह अपनी बेटी के प्रति प्यार जता रहे हैं। इस दौरान रोहित ने ब्लैक कलर की टीशर्ट और हैट पहनी हुई है। भारतीय टीम के कप्तान की यह तस्वीर फैंस को भी खूब पसंद आ रही है। उनकी इस तस्वीर पर काफी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वापसी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 27 सितम्बर को राजकोट में खेला जाएगा। रोहित शर्मा फिलहाल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने एशिया कप के दौरान अपने बल्ले से टीम के लिए शानदार पारियां खेली थी। ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि उनका यह फॉर्म वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी बरकरार रहेगा। ऐसे में अगर रोहित का बल्ला वर्ल्ड कप में चला तो भारतीय टीम का लम्बे समय से आईसीसी खिताब ना जीतने का सूखा खत्म हो सकता है।