रोहित शर्मा ने फोटो शेयर कर टेस्ट टीम से बाहर होने का दर्द बयां किया

विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने के बाद रोहित भारत लौट आए थे और फिलहाल अपनी पत्नी रितिका के साथ पेरिस घूम रहे हैं। हालांकि अब ऐसा प्रतीत होता है कि रोहित शर्मा को क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप में खेलने की इच्छा है और इग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा ना होना उन्हें अखर रहा है। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर लॉर्ड्स स्टेडियम की बालकॉनी में मौजूद होने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है 'मैं इस समय लॉर्ड्स की बालकॉनी में खड़े होकर क्रिकेट फील्ड का नजारा देखना पसंद करता, फिलहाल के लिए मुझे इसी से काम चलाना होगा।' इस तस्वीर में रोहित शर्मा समंदर के किनारे खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं। पिछले दिनों रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान भी कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन पर भारतीय प्रशंसकों से समर्थन की अपील की है। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 107 रन पर ढ़ेर हुई भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि इन्हीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने टीम को श्रेष्ठ टीम का दर्जा दिलाया था। इन विपरीत परिस्थितियों में हम उन्हें सपोर्ट तो कर ही सकते हैं , आखिरकार ये हमारी टीम है।

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए रोहित को भारत की टेस्ट टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। दक्षिण अफ्रीका की तेज विकेट पर रोहित शर्मा अपनी तकनीक के साथ जूझते नजर आए थे और यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया।