रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैंभारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन 2007 में रोहित ने बेलफ़ास्ट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत की थी। अपने डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी नहीं मिली थी लेकिन भारत ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर, रोहित शर्मा ने एक खास संदेश साझा किया। उन्होंने अपने करियर को एक ऐसी यात्रा बताया जिसे वह जीवन भर संजो कर रखेंगे, साथ ही अपने प्रशंसकों से लेकर आलोचकों तक सभी को धन्यवाद दिया।बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर, रोहित ने एक खास पोस्ट साझा किया और लिखा,आज मैं भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 15 साल पूरे कर रहा हूं। शानदार यात्रा रही है, निश्चित रूप से एक जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।मैं बस उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन लोगों के लिए विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझे वह खिलाड़ी बनने में मदद की है जो मैं आज हूं। सभी क्रिकेट प्रेमियों, प्रशंसकों और आलोचकों के लिए, टीम के लिए आपका प्यार और समर्थन ही हमें उन बाधाओं से पार दिलाता है, जिनका हम सभी अनिवार्य रूप से सामना करते हैं।Rohit Sharma@ImRo45𝟭𝟱 𝘆𝗲𝗮𝗿𝘀 in my favourite jersey 381614770𝟭𝟱 𝘆𝗲𝗮𝗿𝘀 in my favourite jersey 👕 https://t.co/ctT3ZJzbPcरोहित शर्मा भारत के लिए एक बहुत ही शानदार क्रिकेट साबित हुए और मौजूदा समय में उनकी गिनती टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में होती है। इस खिलाड़ी के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार से भी ज्यादा रन दर्ज हैं।इंग्लैंड में होगी रोहित की कप्तानी की परीक्षारोहित शर्मा मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। जहाँ टीम को पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट 1 से 5 जुलाई के बीच खेलना है। रोहित पहली बार टेस्ट में विदेशी धरती पर कप्तानी करेंगे और उनकी कप्तानी पर सभी की नजरें होंगी। इस साल उनकी कप्तानी में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि यह सिलसिला बरकरार रहे और भारत को जीत हासिल हो।