भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है जिसमें टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो अपनी बेटी समायरा के साथ नजर आ रहे हैं। बाप-बेटी की यह प्यारी तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है।
बता दें कि हाल ही में रोहित की कप्तानी में भारत ने कीवी टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से मात देते हुए, उनका क्लीन स्वीप किया। सीरीज में रोहित शानदार फॉर्म में नजर आये और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर रहे। सीरीज के आखिरी मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़ा था जो करीब तीन सालों बाद, उनके बल्ले से निकला था। टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। इस दौरान रोहित अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
गौरतबल है कि रोहित शर्मा अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। फैंस और टीम मैनेजमेंट को पूरी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी रोहित अपनी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा के आंकड़ें
35 वर्षीय रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 31.38 की औसत से 408 रन बनाये हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां आई हैं।
रोहित शर्मा का हालिया फॉर्म अच्छा रहा है और उनसे अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।