रोहित शर्मा, शिखर धवन, रविन्द्र जडेजा और अमित मिश्रा खेलेंगे दिलीप ट्रॉफी का फाइनल

पिंक गेंद से खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रोहित शर्मा, शिखर धवन, रविन्द्र जडेजा और अमित मिश्रा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मद्देनज़र रखते हुए अभ्यास के लिए खेलेंगे। इसके अलावा फ़िलहाल इंडिया ग्रीन के खिलाफ शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी फाइनल मैच में खेलेंगे। शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अगरवाल और इंडिया ब्लू के कप्तान गौतम गंभीर भी टेस्ट टीम में जगह के लिए अपना दावा पेश करेंगे। इंडिया रेड के लिए अभिनव मुकुंद भी बढ़िया फॉर्म में हैं और ऐसे में चयनकर्ताओं के ऊपर काफी दबाव रहेगा। इसके अलावा भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह और दिनेश कार्तिक भी इस मैच में खेलेंगे। स्टुअर्ट बिन्नी को भी चयनकर्ताओं को मौका दिया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी करके दोनों टीमों के घोषणा की जानकारी दी। फाइनल में गौतम गंभीर की इंडिया ब्लू के सामने युवराज सिंह की इंडिया रेड होगी। इंडिया रेड ने पहले मैच में इंडिया ग्रीन को 219 रनों के बड़े अंतर से हराया था और उसके बाद इंडिया ब्लू-इंडिया रेड मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा। तीसरे मैच में इंडिया ब्लू ने इंडिया ग्रीन के सामने 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और मैच ड्रॉ होने के बावजूद पहली पारी की बढ़त के बदौलत फाइनल में जगह बनाया। बीसीसीआई ने भारत में पिंक गेंद के भविष्य को तय करने के लिए इस साल का दिलीप ट्रॉफी उसी के साथ करवाया और सभी मैच डे-नाईट रखे गये। हालाँकि पहले ये उम्मीद थी कि इन मैचों में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी हिस्सा लेंगे लेकिन धोनी ने टेस्ट न खेलने के कारण अपना नाम वापस ले लिया। वहीँ कोहली ने भारत के लम्बे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीजन के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा न लेना सही समझा। भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख गेंदबाज भी फाइनल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और सिर्फ अमित मिश्रा ही इस मैच में हिस्सा लेकर टीम में अपनी जगह बरक़रार रखना चाहेंगे।