रोहित शर्मा की कप्तानी देने के लिए लगातार सवाल उठते रहे हैं। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हो गया है। शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाने की मांग की है। रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा भी हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवर सीरीज की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और चोट का हवाला दिया गया है।
शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली लगातार 2010 से क्रिकेट खेल रहे हैं, अगर वह थका हुआ महसूस करते हैं, तो एक प्रारूप में रोहित शर्मा को कप्तानी देनी चाहिए। इसके अलावा अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की बात कही है।
रोहित शर्मा में हैं अच्छे कप्तान के गुण
रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की मांग इसलिए उठ रही है क्योंकि उनमें सभी गुण मौजूद हैं। आईपीएल में रोहित शर्मा ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को आठ साल में पांच बार चैम्पियन बनाया है जो कोई भी अन्य कप्तान नहीं कर पाया है। उनके कप्तानी कौशल को देखते हुए ही भारत का कप्तान बनाने की मांग लगातार उठ रही है। रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कप्तान बनाने की मांग इरफान पठान ने भी की थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद अपनी पत्नी की डिलेवरी के सिलसिले में भारत लौट आएँगे। रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम में हैं लेकिन उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तानी मिलने की संभावना कम ही नजर आती है। चोट का हवाला देते हुए रोहित शर्मा को पहले तो किसी भी प्रारूप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। बाद में टेस्ट टीम में उन्हें जगह दी गई।