साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी लांस क्लूसनर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में तेजी से नहीं खेलना चाहिए। क्लूसनर के मुताबिक रोहित शर्मा को अपना स्वाभाविक गेम खेलना चाहिए और रन गति बढ़ाने के लिए दूसरे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पिछले कुछ समय से चिंता का विषय बना हुआ है और खासकर रोहित शर्मा का फॉर्म में ना होना एक बड़ी समस्या है। कप्तान कुछ मैचों से उस लय में नहीं दिखे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। एक-दो मैचों में भले ही उन्होंने रन बनाए हैं लेकिन उनके अंदर निरंतरता की कमी रही है।
रोहित शर्मा को सिर्फ अपना स्वभाविक गेम खेलना चाहिए - लांस क्लूसनर
न्यूज 18 से बातचीत में लांस क्लूसनर ने कहा कि रोहित शर्मा को सिर्फ अपना स्वाभाविक गेम खेलने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं पता है कि उन्हें अलग तरह से खेलने के लिए कहा गया है या फिर ऐसा लगता है। फैक्ट ये है कि पिछले कई मैचों से वो उस निंरतरता से रन नहीं बना पाए हैं। मेरी रोहित शर्मा को सलाह ये है कि वो जिस तरह से पहले खेलते थे उसी तरह से खेलें। उन्हें तेजी से रन बनाने की जरूरत नहीं है। वो पहले बहुत आसानी से काफी तेजी से खेलते थे और रन बनाते थे। आपके जो बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं उन्हें बहुत संभालकर रखना पड़ेगा। अगर पावरप्ले का फायदा उठाना है या फिर रन रेट बढ़ाना है तो फिर किसी और को ये जिम्मेदारी लेनी होगी। मेरे हिसाब से जिस तरह से रोहित शर्मा खेलते हैं वो एक मैच विनर हैं। उन्होंने कई सालों तक इसे साबित किया है। इसलिए रन रेट बढ़ाने की जिम्मेदारी किसी और बल्लेबाज को देनी होगी।