सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई तो उन्हें खुशी होगी। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है, इसलिए रोहित शर्मा को टीम में शामिल किए जाने के भी कयास चल रहे हैं। एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान पत्रकारों से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि टेस्ट मैचों में अभी तक मुझसे ओपनिंग के लिए नहीं कहा गया है लेकिन टीम मैनेजमेंट जो भी चाहेगी मैं उसके लिए तैयार हूं। जब मैंने खेलना शुरु किया था तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि वनडे मैचों में ओपनिंग करुंगा लेकिन समय बीतने के साथ मैं ओपनिंग भी करने लगा, इसलिए मैं अपने सारे विकल्प खुले रखना चाहता हूं। रोहित शर्मा ने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जरुर ओपनिंग करुंगा। वहीं रोहित ने टेस्ट टीम में चुने जाने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं है। मुझे अपने मौके का इंतजार करना होगा। मैं अपनी तरफ से कड़ी मेहनत कर रहा हूं, ताकि मौका मिलने पर मैं उस का फायदा उठा सकूं। गौरतलब है भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। खासकर बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम के सभी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, मुरली विजय और के एल राहुल ने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है। यही वजह है कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के कयास लग रहे हैं। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए जब टीम का ऐलान होगा, तो उसमें रोहित शर्मा को जगह मिलती है या नहीं। तीसरा मैच 18 अगस्त से खेला जाएगा।