5 कप्तान जिन्होंने भारत को जिताए हैं सबसे ज्यादा मैच, रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर 

भारत ने सबसे ज्यादा मैच धोनी की कप्तानी में जीते हैं
भारत ने सबसे ज्यादा मैच धोनी की कप्तानी में जीते हैं

India's Most Successful Captains: हाल ही भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे पहले टी20 सीरीज में 4-1 से रौंदा। इसका बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का व्हाइट वॉश किया। इस जीत के दौरान रोहित शर्मा ने कप्तानी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, अब रोहित भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में 98 मुकाबले जीत चुकी है। आइए जानते हैं उन 5 पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनकी कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।

Ad

5. सौरव गांगुली

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। उन्होंने 1999 से 2005 के बीच में 195 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली। इस दौरान मेन इन ब्लू 97 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं, 78 मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। 15 मैच ड्रॉ रहे और 5 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला।

4 रोहित शर्मा

Ad

रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारत की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने तीनों फॉर्मेट में अब तक 137 मैच खेले हैं, इस दौरान टीम इंडिया 98 मैचों में जीत का परचम लहराने में सफल हुई है। रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताई थी।

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। 1990-1999 के तक टीम इंडिया ने अजहरुद्दीन कप्तानी में 211 में से 104 मुकाबलों में जीत हासिल की। अजहरुद्दीन तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 100 अधिक मैच जीते हैं।

2. विराट कोहली

विराट कोहली जीतने शानदार खिलाड़ी हैं, वो उतने अच्छे कप्तान भी रह चुके हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड तोड़े। कोहली ने 213 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली और मेन इन ब्लू ने 135 बार जीत हासिल की।

1. एमएस धोनी

एमएस धोनी सबसे भारतीय कप्तान हैं। वह अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जिता चुके हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 332 में से 178 मुकाबलों में जीत दर्ज की। धोनी जैसा कप्तान भविष्य में शायद ही भारत को दोबारा मिल पाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications