आईपीएल का इस साल होने वाला संस्करण 7 अप्रैल को मुंबई में शुरू होने वाला है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि एविन लुईस और इशान किशन दोनों ही अच्छे हैं। इसके अलावा उन्होंने मध्यक्रम के बारे में कहा कि उनके पास मजबूत खिलाड़ी हैं। मुंबई में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह बातें कही है। पिछले साल मुंबई की टीम लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल और जोस बटलर जैसे बड़े नामों के साथ मैदान पर उतरी थी। रोहित शर्मा ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। इस साल तीनों में से किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया गया है। इसके अलावा उनके पास ओपनर के तौर पर अधिक विकल्प भी नहीं बचे हैं। रोहित की बातों पर गौर फरमाया जाए तो एक बार फिर वे मिडिल ऑर्डर में ही खेलेंगे। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने पहले इस फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की है। इशान किशन युवा खिलाड़ी हैं और हाल ही में एक मैच में उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सबको चौंकाया था। उनके अलावा वेस्टइंडीज के एविन लुईस की प्रतिभा किसी से छुपी नहीं है। पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ फाइनल में मुंबई ने बेहद रोमांचक तरीके से जीत दर्ज कर खिताबा अपने नाम किया था। इस बार उनकी टीम पहले की तुलना में उतनी मजबूत नजर नहीं आ रही है लेकिन कुछ खिलाड़ी अच्छी लय में है और जसप्रीत बुमराह उनमें से एक है। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: दूरदर्शन भी करेगा मैचों का प्रसारण आईपीएल का इस सीजन होने वाला संस्करण 7 अप्रैल को एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू होने होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले मुकाबले को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। रोहित शर्मा और उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है यह देखने वाली बात होगी क्योंकि वे डिफेंडिंग चैंपियन हैं। उन्हें नए सिरे से शुरू करना होगा।