Rohit Sharma message to fans Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी यानी आज से करने जा रही है। जहां भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। ग्रुप ए का ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया से इस फैंस को इस टूर्नामेंट में काफी उम्मीदें हैं और वो इन उम्मीदों पर खरा उतरना चाहेगी।
रोहित शर्मा का फैंस के नाम एक खास संदेश
रोहित शर्मा एंड कंपनी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मेन इन ब्लू के इस मेगा इवेंट के मिशन का शुभारंभ होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस के नाम एक बहुत ही इमोशनल मैसेज दिया है। इस मैसेज में हिटमैन ने फैंस का फिर से सपोर्ट करने और एक साथ चैंपियन बनने का आग्रह किया है।
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक जबरदस्त स्पीच दी है। इसमें रोहित शर्मा ने कहा,
"बारबाडोस से लेकर भारत तक हमें चैंपियन जैसा महसूस कराया गया और हमें भी चैंपियन जैसा महसूस हुआ, मुझे यकीन है कि हमारे साथ आपको भी चैंपियन जैसा महसूस हुआ। महीनों बाद हम एक बार फिर चैंपियन बनने की अपनी खोज शुरू करते हैं।"
इसके बाद रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,
"टूर्नामेंट के लिए तय काम पूरे हो चुके हैं, अब समय आ गया है कि हम मैदान पर पूरी ताकत से उतरे। टीम के लिए, फैंस के लिए, और उस राष्ट्र के लिए जो हमेशा की तरह हमारे खेलों का जयकारा लगाएगा, तो चलिए हम आपके और हमारे लिए फिर से ऐसा करते हैं।आइए हम सब मिलकर चैंपियन बनें।"
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ही साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फैंस के लंबे समय से चले आ रहे इंतजार को खत्म किया था। भारत ने इससे पहले आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी इवेंट जीता था। टीम इंडिया के लिए फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है, जिन्होंने हमारे इन क्रिकेटरों का हमेशा ही खास सपोर्ट करते हुए 12वें खिलाड़ी की भूमिका अदा की है।