Rohit Sharma Garden Photos With Friends Mandali: टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों ब्रेक पर हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। वहीं कुछ महीनों पहले रोहित का मैदान से एक ऑडियो क्लिप वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह युवा खिलाड़ियों को मैदान पर गार्डन में घूमने की बात कहते हुए अपने अंदाज में डांट रहे थे। इस पर कई मीम बने और यह काफी चर्चा में भी रहा। लेकिन अब कप्तान साहब खुद गार्डन में एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं अपनी खास टीम (मंडली) के साथ। मगर रोहित शर्मा की इस टीम में ना ही विराट, ना ही हार्दिक पांड्या और ना ही सूर्य कुमार यादव कोई भी टीम इंडिया का खिलाड़ी नहीं है। रोहित शर्मा के वो दोस्त इस टीम में शामिल हुए हैं जिनके साथ वह बड़े हुए हैं।
मंडली संग पोस्ट की शेयर
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ फोटो शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है ‘मंडली’। पोस्ट में कोई भी भारतीय टीम का खिलाड़ी नहीं है। जी हां इस बार रोहित शर्मा की टीम में उनके वो खास दोस्त शामिल हुए हैं जिनके साथ वह क्रिकेट के बिजी शेड्यूल में वक्त नहीं बिता पाते हैं। रोहित शर्मा ने उन खास दोस्तों के साथ शाम बिताया जिनके साथ उनका बचपन बीता है जिनके साथ वह खेल- कूदकर बड़े हुए हैं। वायरल तस्वीरों के मुताबिक रोहित शर्मा दोस्तों संग किसी गार्डन में बैठे दिख रहे हैं।
श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया को क्रिकेट से कुछ टाइम के लिए ब्रेक मिला है। उस ब्रेक का रोहित बखूबी फायदा उठा रहे हैं। क्रिकेट से दूर इस तरह अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताने से रोहित शर्मा को अगली सीरीज के लिए मानसिक तौर पर काफी मदद मिलेगी। खुद को रिफ्रेश करने का रोहित का यह तरीका अच्छा है। और इस दौरान रोहित फुल मस्ती के मूड में नजर आए। दोस्तों के साथ हंसी मजाक ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। रोहित शर्मा खुद भी बहुत खुशमिजाज व्यक्तित्व वाले हैं। मजे करते हुए उनके अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं।
वायरल वीडियो ने बटोरी थीं सुर्खियां
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। यशस्वी पहले से टीम के साथ थे तो सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार ने अपना डेब्यू किया था। इस दौरान सबके लीडर बड़े भाई जैसे कप्तान रोहित शर्मा सभी को डांट लगाते नजर आए थे। इस दौरान उनके गार्डन वाले ऑडियो वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। आज भी इसको लेकर लगातार चर्चा होती रहती हैं।