इंग्लैंड सीरीज में रोहित शर्मा मचाएंगे धमाल! फॉर्म में आने के लिए कर रहे जबरदस्त तैयारी; सामने आया वीडियो

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

Rohit Sharma Start Preparations For England Series : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। वो पिछले कुछ समय से काफी बुरी फॉर्म में रहे हैं। जिसके बाद उन्हें संन्यास लेने सलाह दी जाने लगी है। लेकिन लगता है कि हिटमैन ने ठान लिया है कि वो अब अपनी पुरानी लय में लौटकर ही मानेंगे। क्योंकि वो अब एक बार फिर से हिटमैन वाले अवतार में आने के लिए तैयारी में जुट गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब कुछ ही दिनों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज कर रही है। इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। और कप्तान रोहित शर्मा इसी वनडे सीरीज की तैयारी के लिए मैदान में बल्ला लेकर उतर गए हैं और दमदार शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा की जबरदस्त तैयारी, अपने पुराने रंग में दिखे हिटमैन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा अपने पुराने रंग में लौट रहे हैं। वो प्रैक्टिस के दौरान जमकर शॉट्स खेल रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो नाइट सेशन में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान हिटमैन के बल्ले से वो हर शॉट निकल रहे हैं जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार है।

इंग्लैंड सीरीज से पहले शानदार लय में दिखे हिटमैन

रोहित शर्मा इस बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान कट शॉट, अपना फेवरेट पुल शॉट के साथ ही कवर ड्राइव स्ट्रेट ड्राइव के अलावा डिफेंस भी काफी अच्छे से आत्मविश्वास के साथ करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान स्टेप आउट करके बड़े शॉट्स भी रोहित शर्मा को खेलते हुए देखा जा रहा है। उनकी इस प्रैक्टिस से साफ है कि अब वो खराब दिन से निकलकर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा धमाका कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने उतरेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications