हाल में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था लेकिन सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिससे खिलाड़ियों के साथ फैंस को भी काफी निराशा हुई। वहीं दूसरी तरफ इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भी सवाल उठे। टूर्नामेंट में रोहित बल्ले के साथ-साथ कप्तान के तौर पर भी असफल रहे थे। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने रोहित को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटाने तक का सुझाव दिया है।
इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान ने मैदान पर लौटते हुए कड़ा अभ्यास शुरू किया है जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। रोहित की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, फिटनेस पर ध्यान दो रोहित। दाएं हाथ के बल्लेबाज की इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे ज्यादातर लोग उनकी मजबूत वापसी की कामना करते नजर आ रहे हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
गौरतलब है कि भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को नहीं चुना है और इन्हें आराम देने का फैसला किया। रोहित की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वहीं शिखर धवन को वनडे टीम की जिम्मेदारी दी गई है।
रोहित शर्मा दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर फिर से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत को अगले महीने तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का आगाज 4 दिसंबर से होगा जबकि 26 को इसकी समाप्ति होगी।