भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक खास मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया। दरअसल रोहित शर्मा की कप्तान के तौर पर 8 टेस्ट मैचों में ये पांचवीं जीत थी और इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन तेंदुलकर अपनी कप्तानी में 25 मुकाबलों में से केवल 4 ही मैचों में जीत हासिल कर पाए थे।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। वेस्टइंडीज के पहली पारी के 150 रनों के जवाब में भारत ने तीसरे दिन 421/5 के स्कोर पर पारी घोषित की और 271 रनों की विशाल बढ़त ली। जवाब में दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 50.3 ओवर में सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए और मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 12 विकेट चटकाए।
रोहित शर्मा की कप्तानी में ये पांचवीं टेस्ट जीत थी
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की ये पांचवीं टेस्ट जीत थी और अब वो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में चार मैच टीम को जिताए थे। यही नहीं रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे और अजित वाडेकर को भी पीछे छोड़ा। इन दोनों ने भी अपनी कप्तानी में 4-4 मुकाबले जीते थे। विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से 40 मुकाबले जीते थे। एम एस धोनी 27 जीत के साथ दूसरे और सौरव गांगुली 21 जीत के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और टेस्ट मुकाबला खेलना है।