रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे समेत कई दिग्गज खिलाड़ी अहम टीम में शामिल, सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे को भी मिली जगह

Nitesh
India v Sri Lanka - DP World Asia Cup
India v Sri Lanka - DP World Asia Cup

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजु कुलकर्णी की अगुवाई में मुंबई सेलेक्शन कमेटी ने ऑफ सीजन ट्रेनिंग कैंप के लिए 35 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान किया है। इस टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे समेत कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। ट्रेनिंग कैंप की शुरूआत अगले महीने से मुंबई में होगी।

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे का इस कैंप में हिस्सा लेना मुश्किल है क्योंकि ये सभी खिलाड़ी इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड में हैं। सरफराज खान को भी इस संभावित टीम में जगह मिली है और वो ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी और शिवम दुबे भी ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर को भी मिली टीम में जगह

खास बात ये है कि श्रेयस अय्यर को भी इस संभावित टीम में जगह मिली है। वो इंजरी की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए थे। अप्रैल में उनकी बैक की सर्जरी हुई थी। उन्हें अपनी सर्जरी के दो हफ्ते बाद एनसीए में रिहैबिलिटेशन शुरू करना था। यशस्वी जायसवाल भी इस टीम में हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान अपने परफॉर्मेंस से सबको काफी प्रभावित किया था।

ट्रेनिंग कैंप के लिए चुनी गई मुंबई की संभावित 35 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, शिवम दुबे, अरमान जाफर, जयेश पोखरे, प्रणव केला, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, सिद्धांत अधत्राव, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, हर्ष तन्ना, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, विजय गोहिल, ध्रुमिल मटकर, खिजर दफेदार, परीक्षित वलसांगकर, सिल्वेस्टर डिसूजा, सक्षम झा, अमन खान, साईराज पाटिल, सुजीत नायक, आदित्य धूमल , शशांक अतरदे, आतिफ अत्तरवाला।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment