रोहित शर्मा का वानखेड़े स्टेडियम के सेलिब्रेशन में दिखा जबरदस्त स्वैग, Champions Trophy को लेकर दिया बड़ा बयान

Photo Credit: Rohit Sharma Instagram
Photo Credit: Rohit Sharma Instagram

Rohit Sharma's Statement on Champions Trophy: वर्तमान में अगर किसी भी क्रिकेट फैन से पूछा जाए कि उसे किस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, तो यकीनन वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नाम लेगा। आईसीसी के इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। 18 जनवरी को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ। इस बार रोहित शर्मा के कन्धों पर भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी होगी

बता दें कि भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। 2017 में भी मेन इन ब्लू फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी, लेकिन आखिरी मौके पर पाकिस्तान ने बाजी मार ली थी। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित ने जिस तरह पिछले साल भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था, उसी तरह इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जिताएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन में आज सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे कई दिग्गज शामिल हुए हैं। रोहित इवेंट में ब्लैक कलर के कोट-पैंट में नजर आए, जिसमें वो काफी हैंडसम दिख रहे थे। इसी दौरान रोहित से भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल जिताने को लेकर सवाल किया गया।

रोहित शर्मा ने जवाब में कहा,

"हम अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे, आईसीसी इवेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक खास पल होता है। हम जानते हैं कि 140 करोड़ लोग हमारे पीछे होंगे। हम चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।"

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का टूर चल रहा है और वो इस समय भारत में है। वानखेड़े स्टेडियम के 50वीं सालगिरह सेलिब्रेशन के मौके पर ट्रॉफी वहां मौजूद है। इस दौरान रोहित ने बताया कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सेलिब्रेशन वानखेड़े स्टेडियम में मानना काफी खास रहा था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications