Rohit Sharma Records in T20 WC: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद, हिटमैन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक्शन में दिखेंगे, जिसकी शुरुआत 2 जून से होगी। यह रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां वर्ल्ड कप होगा। इस मेगा टूर्नामेंट रोहित दूसरी बार कप्तानी करते दिखेंगे। इस आर्टिकल में हम अब तक खेले गए 8 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के द्वारा किये प्रदर्शन पर एक नजर डालेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले 8 संस्करणों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2007
टी20 वर्ल्ड कप का उद्घाटन संस्करण 2007 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। उस वर्ल्ड कप में रोहित ने 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 88 रन बनाये थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2009
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण का आयोजन 2009 में इंग्लैंड के तीन मैदानों पर हुआ था और पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीती थी। इस मेगा इवेंट में रोहित ने 5 मैचों में 32.75 की औसत से 131 रन बनाये थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2010
रोहित शर्मा को 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले थे। उन्होनें सिर्फ 3 मैच खेले थे जिसमें 84 की औसत से 84 रन बनाये थे और 79* उनका उच्चतम स्कोर रहा था।
टी20 वर्ल्ड कप 2012
2012 में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में मेन इन ब्लू सुपर 8 चरण के समाप्ति के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस मेगा इवेंट में हिटमैन ने 5 मैचों में 41 की औसत से 82 रन बनाये थे और 55* उनका उच्चतम स्कोर रहा था।
टी20 वर्ल्ड कप 2014
2014 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया था। हालाँकि, आखिरी मौके पर उसे श्रीलंका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस संकरण में हिटमैन का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 6 मैचों में 40 की औसत से 200 रन बनाये थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2016
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा था। उन्होंने 5 मैचों में 17.60 की औसत से सिर्फ 88 रन बनाये थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2021
2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को भारतीय कप्तान बनाया गया था। टूर्नामेंट के दौरान वो अच्छी लय में भी दिखे थे। उन्होंने 5 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 174 रन बनाये थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में रोहित शर्मा ने खेले 6 मैचों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाये थे। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इंग्लैंड ने उसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।