भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी को पीछे छोड़ा।
रोहित शर्मा 2007 से ही टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था तब रोहित शर्मा उस टीम का हिस्सा थे और अब टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनके अलावा वर्तमान टीम में मौजूद दिनेश कार्तिक भी 2007 की टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे।
रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप में 34 मैच खेल चुके हैं
भारतीय कप्तान अब टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 34 मुकाबले खेल चुके हैं और भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एम एस धोनी के नाम था जिन्होंने 33 टी20 मुकाबले वर्ल्ड कप में खेले थे। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 31 मैच खेले थे। इसके अलावा सुरेश रैना ने भी 26 मुकाबले खेले थे।
अगर ओवरऑल रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 35 मुकाबले खेले हैं। हालांकि रोहित शर्मा अब इस रिकॉर्ड्स से ज्यादा दूर नहीं हैं। इसी टी20 वर्ल्ड कप में वो दिलशान का ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के 16वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।