भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्विटर पर आज अपने वापसी के बारे में जानकारी दी है। रोहित ने बताया कि वो 4 और 6 मार्च को अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। गौरतलब है कि अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई एकदिवसीय सीरीज के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे और 6-8 हफ़्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए थे।
रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी की खबर से भारतीय टीम के फैन्स काफी खुश होंगे। पिछले कुछ समय से रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में शामिल हैं और जून में इंग्लैंड के होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। विजय हजारे ट्रॉफी के बाद रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते दिखेंगे। चोट के बाद वापसी करते हुए रोहित ने कुछ समय नेट्स में भी बिताया और उनको फिट देख चयनकर्ता भी उन्हें टीम में जल्द से जल्द शामिल करना चाह रहे होंगे। रोहित ने चोटिल होने के बाद नवम्बर में सर्जरी करवाई थी और तब से वो लगातार जल्दी ठीक होने के प्रयास में लगे हुए हैं। अब देखना ये है कि जब रोहित मैदान पर वापसी करते हैं, तब इतने दिनों तक मैदान से बाहर रहने के बाद वो कैसा प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल में रोहित को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी मैच प्रैक्टिस मिलेगी और उनकी यही कोशिश रहेगी कि वो बड़े टूर्नामेंट में टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल रहें। चोटिल होने से पहले रोहित हालांकि बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक की मदद से 123 रन बनाये थे। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित ने तीन अर्धशतक की मदद से 238 रन बनाये थे।