India Captain Rohit Sharma Stump Mic Audio Viral: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जंग जारी है। इस हाईवॉल्टेज 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन टीम इंडिया की स्थिति स्टीव स्मिथ के शतक ने खराब कर दी है। अब टीम इंडिया एक बार फिर से इस टेस्ट मैच में मुश्किल में फंस गई है।
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक तरफ तो टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की मजेदार बातें स्टंप माइक के जरिए सामने आ रही है। यहां पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विकेट निकालने को लेकर भी परेशान दिखे।
रोहित शर्मा जडेजा से बोले, उसको आउट कौन करेगा.. मैं
शुक्रवार को इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा की कुछ बातें स्टंप माइक में कैद हुई हैं, जहां वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आउट ना होने को लेकर अपने ही खिलाड़ियों पर गुस्सा हैं और खुद गेंदबाजी करने की बात कर रहे हैं। जिसका वीडियो पर सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो चुका है।
दरअसल मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्मिथ स्मिथ, कंगारू कप्तान पैट कमिंस की जोड़ी ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। इसके बाद स्मिथ और मिचेल स्टार्क की जोड़ी भी जम गई। मैच में इसी दौरान रोहित शर्मा अपने गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा को कुछ कहते हैं- स्टंप माइक में उनकी कैद आवाज के अनुसार वो कह रहे हैं कि, नहीं जाएगा यार, उधर आउट हो जाएगा, उधर इतना लंबा है यार..इस पर जडेजा कुछ कहते हैं तो रोहित आगे बोलते हैं हमें आउट करने में देखना है उसको यार... आउट कौन करेगा फिर... मैं...। इस तरह से रोहित शर्मा का रवीन्द्र जडेजा के साथ हुआ ये कम्यूनिकेशन वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि एमसीजी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के लंच तक अपनी स्थिति काफी अच्छी कर ली है। जहां उन्होंने 7 विकेट पर 454 रन का स्कोर कर लिया है।