Team India captain Rohit Sharma's test career over: भारतीय क्रिकेट इतिहास में 3 जनवरी 2025 का दिन हमेशा के लिए याद किया जाएगा। जब टीम के कप्तान को बिना किसी चोट या और वजह से प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया है, जिसके बाद अब रोहित के टेस्ट करियर पर सवालिया निशान लग गया है।
सिडनी के SCG में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट से रोहित शर्मा ने आराम करने का फैसला किया लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें ड्रॉप किया गया है। इसके बाद अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का समापन हो गया और अब वह कभी रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खेलते नहीं दिखेंगे।
क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर माना जा सकता है खत्म?
जी हां... अब रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खतरें में पड़ गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे रोहित शर्मा को सीरीज के बीच टीम की प्लेइंग-11 से बाहर करना और साथ ही उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए तो माना जा रहा है कि मेलबर्न में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है। अब उन्हें सफेद जर्सी के फॉर्मेट में शायद ही मौका मिलने की उम्मीद है। क्योंकि जिस तरह से हिटमैन पिछले कुछ वक्त से टेस्ट में जैसा खेल रहे हैं, वो उनके टेस्ट करियर पर फुल स्टॉप लगने का संकेत दे रहे।
जहां ये दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में काफी खराब खेला है और उनके बल्ले से 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन निकले। इतना ही नहीं इससे पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज भी काफी खराब रही थी। वैसे पहले से ही कहा जा रहा था कि सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के बाद कहीं ना कहीं रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने का फैसला कर सकते हैं। जिसके बाद अब जो हालात बने हैं और वो सिडनी टेस्ट में भी नहीं उतर सके। इससे लगता है कि टीम मैनेजमेंट का रोहित के ऊपर से टेस्ट फॉर्मेट में विश्वास उठ गया है और यहां से रोहित जल्द संन्यास भी ले सकते हैं।