रोहित शर्मा करेंगे वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का इस सप्ताह ऐलान

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरा पूरा होने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) अब घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया का सलेक्शन भी देखने लायक रहने वाला है। भारतीय टीम का चयन इस सप्ताह होने की संभावना है। इसके अलावा अहम बात यह भी है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान के रूप में वापस टीम में आएँगे।

इनसाइड स्पोर्ट्स ने बोर्ड की चयन समिति के सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राहुल द्रविड़ अभी आए हैं और हम चयन समिति की मीटिंग इस सप्ताह करेंगे। इसके बाद टीम की घोषणा की जाएगी। रोहित इस समय सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम उनकी चोट को लेकर जल्दबाजी नहीं कर सकते। वह ठीक हो गए हैं और हम उनके वापस आने की उम्मीद करते हैं लेकिन हमें अभी तक उनकी फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह वापस आएंगे और टीम की अगुवाई करेंगे।

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान थे और वहां जा नहीं पाए थे। टेस्ट सीरीज के बाद वह एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस बार रोहित शर्मा रिकवरी के बाद वापस मैदान पर उतरने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मैचों के वेन्यू में बदलाव किया गया है। पहले टी20 और एकदिवसीय मुकाबले अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे। वहीँ टी20 सीरीज के सभी मैचों का अयोजन स्थल कोलकाता को रखा गया है। कोरोना वायरस की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सचर समिति ने वेन्यू बदलने का सुझाव बोर्ड को दिया था, जिसे मान लिया गया।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications