दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरा पूरा होने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) अब घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया का सलेक्शन भी देखने लायक रहने वाला है। भारतीय टीम का चयन इस सप्ताह होने की संभावना है। इसके अलावा अहम बात यह भी है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान के रूप में वापस टीम में आएँगे।
इनसाइड स्पोर्ट्स ने बोर्ड की चयन समिति के सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राहुल द्रविड़ अभी आए हैं और हम चयन समिति की मीटिंग इस सप्ताह करेंगे। इसके बाद टीम की घोषणा की जाएगी। रोहित इस समय सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम उनकी चोट को लेकर जल्दबाजी नहीं कर सकते। वह ठीक हो गए हैं और हम उनके वापस आने की उम्मीद करते हैं लेकिन हमें अभी तक उनकी फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह वापस आएंगे और टीम की अगुवाई करेंगे।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान थे और वहां जा नहीं पाए थे। टेस्ट सीरीज के बाद वह एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस बार रोहित शर्मा रिकवरी के बाद वापस मैदान पर उतरने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मैचों के वेन्यू में बदलाव किया गया है। पहले टी20 और एकदिवसीय मुकाबले अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे। वहीँ टी20 सीरीज के सभी मैचों का अयोजन स्थल कोलकाता को रखा गया है। कोरोना वायरस की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बीसीसीआई की टूर एंड फिक्सचर समिति ने वेन्यू बदलने का सुझाव बोर्ड को दिया था, जिसे मान लिया गया।