Rohit Sharma To Play In Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित हो चुकी है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा की। इसी दौरान एक अहम जानकारी भी सामने आई। दरअसल रोहित रणजी ट्रॉफी में मुंबई के आगामी मैच के लिए उपलब्ध हैं। 23 जनवरी से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होने जा रहे इस मुकाबले में रोहित हिस्सा लेंगे। अब तक उनके रणजी में खेलने को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया था, लेकिन अब उनका खेलना तय हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही इस बात की पुष्टि हुई है। 10 साल के बाद रोहित इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भारतीय खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर अगरकर और रोहित के बयान लगभग एक जैसे थे। दोनों ने ही इस बात का समर्थन किया कि अगर खिलाड़ी फिट हैं और उनके पास समय है तो उन्हें जरूर घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। रोहित ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं खेलूंगा। हालिया समय में भारतीय खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसको लेकर हाल ही में बोर्ड की तरफ से एक पॉलिशी भी सामने आई है जिसमें खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने को अनिवार्य कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद रोहित ने आराम करने की जगह तुरंत अभ्यास शुरू करने का फैसला लिया था। मुंबई में वह अभ्यास कर रहे थे। इसके बाद जब इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर चर्चा शुरू हुई तो रोहित ने मुंबई की टीम के साथ भी अभ्यास किया। इस दौरान लगातार रोहित लाल गेंद के साथ अभ्यास करते हुए दिखाई दिए। अब उन्होंने जब रणजी खेलने का फैसला कर लिया है तो यह एक बड़ी अपडेट है। 2015 में रोहित ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उत्तर प्रदेश के खिलाफ हुए इस मैच में रोहित ने शतक लगाया था। इसी मैच में मुंबई के लिए युवा श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली थी।