Rohit Sharma To Retire From Cricket Totally? ऑस्ट्रेलिया में खराब टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा का भारतीय टेस्ट टीम में कप्तान और बल्लेबाज दोनों के रूप में भविष्य संकट में दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही आलोचना के बीच अब रोहित के वनडे करियर पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का भारतीय टीम का कप्तान बने रहना तय माना जा रहा है। इसके बाद रोहित क्या फैसला लेंगे यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में उनके कप्तान रह चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
गिलक्रिस्ट ने एक पोडकास्ट में कहा, "मैं रोहित को इंग्लैंड जाते हुए नहीं देख रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने कहा था कि घर जाकर वह चीजों को देखेंगे। वह जैसे ही घर जाएंगे तो सबसे पहली चीज उन्हें जो मिलेगी वह उनका दो महीने का बच्चा होगा जिसके डायपर्स उन्हें बदलने होंगे। शायद इससे उन्हें इंग्लैंड जाने की प्रेरणा मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह बहुत लंबा खींचेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में पूरा जोर लगाएंगे और शायद यही अंत होगा। संभवतः इसी के साथ वह बाहर हो जाएंगे।"
विराट कोहली फिर बन सकते हैं भारत के टेस्ट कप्तान- एडम गिलक्रिस्ट
अगर रोहित शर्मा का टेस्ट करियर यहीं पर समाप्त होता है तो भारत को अब इस फॉर्मेट में एक नए कप्तान की भी खोज होगी। गिलक्रिस्ट ने भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर बातचीत की है और उन्होंने अगले टेस्ट कप्तान के रूप में विराट कोहली का नाम सुझाया है। सिडनी टेस्ट में रोहित नहीं खेले थे और जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे थे। हालांकि, बुमराह के चोटिल होने के बाद कोहली ने ही कप्तानी की थी।
गिलक्रिस्ट ने कहा, "मुझे नहीं पता कि जसप्रीत बुमराह को स्थाई कप्तान बनना चाहिए या नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि इससे उनके लिए चुनौती खड़ी होगी। तो भारत का अगला कप्तान किसे बनना चाहिए? क्या उन्हें विराट कोहली के पास वापस जाना चाहिए? अगर वह ऐसा करने से परहेज नहीं करते हैं तो मुझे कोई सरप्राइज नहीं होगा।"