2. 111 बनाम वेस्टइंडीज (2018)
ये पारी रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर 2018 को लखनऊ में खेली थी। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे। जिसमें रोहित शर्मा ने नाबाद 111 रन 61 गेंदों पर बनाए थे। रोहित ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े थे। भारत ने ये मैच वेस्टइंडीज से 71 रनों से जीता था।
3. 106 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015)
ये पारी रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेली थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में रोहित शर्मा की 106 रनों की पारी की बदौलत 199 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में रोहित ने 66 गेंदों पर 106 रन बनाए थे, अपनी पारी के दौरान रोहित ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए थे। लेकिन भारतीय टीम ये मैच दक्षिण अफ्रीका से 7 विकेटों से हार गया था।