पिछले एक साल में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए । इसी लिस्ट में हाल ही में एक नाम और जुड़ गया और वो हैं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा का, जिन्होने इंडियन बास्केटबाल स्टार प्रतिमा सिंह से इस रविवार को सगाई कर ली। इन दोनों की शादी की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने ही अंदाज़ में ईशांत को बधाई दी। उन्होने कहा कि तुम भी अब सगाई के बंधन में बंध चुके हो, हालांकि उन्होने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि अब तो अपने बाल कटवा लेते। जब से ईशांत इंडिया के लिए खेल रहे हैं, तब से ही उनके लंबे बालों के उनका मज़ाक उड़ता रहा हैं और कई बार तो उनकी खराब गेंदबाजी के कारण भी उनके बालों की खिचाई हुई हैं। उनके सगाई वाले दिन भी उन्हें इन सबसे आराम नहीं मिला। रोहित ने इस मौके पर मज़ाक करते हुए कहा कि ईशांत इस मौके पर तो बाल कटवा ही सकता था।
Welcome to the club @ImIshant congratulations you two. Lekin aaj ke din toh baal katva leta bhai ? pic.twitter.com/yDEE4GhhBf
— Rohit Sharma (@ImRo45) 19 June 2016
(सगाई के लिए बधाई हो भाई। पर आज के दिन तो सपने बाल कटवा लेता)