मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम के साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बालों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त कमेंट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हार्दिक पांड्या के बालों के साथ क्या हुआ उनमें आग क्यों लगी है। दरअसल मुंबई इंडियंस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम को लेकर एक ट्वीट किया गया, जिसमें बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। इसी दौरान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के बालों को लेकर ट्वीट किया। (ट्वीट में लिखा गया पल्टन एक बड़ा अपडेट है, कुछ नए चेहरों का स्वागत करने के लिए तैयार रहिए)
इसके जवाब में रोहित शर्मा ने ट्वीट किया कि नए चेहरों से क्या मतलब, आप लोग मुझे पहले इसकी जानकारी क्यों नहीं देते ?
इसी तरह बातों का सिलसिला आगे बढ़ रहा था कि रोहित शर्मा ने पांड्या के बालों को लेकर ट्वीट किया
हार्दिक पांड्या ने भी ट्वीट कर अपने कप्तान को जवाब दिया और कहा कि मैं हमेशा इसी तरह के उत्साह में रहता हूं।
गौरतलब है हार्दिक पांड्या अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के अलावा अपने बालों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। समय-समय पर उनका हेयर स्टाइल बदलता रहता है। कभी उनके बालों का रंग हरा तो कभी नीला होता है। यही वजह है कि मैदान पर भी वो आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। 7 अप्रैल से आईपीएल का 11वां सीजन शुरु हो रहा है और उसी दिन मुंबई इंडियंस का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबला होगा। इस दौरान सभी दिग्गज खिलाड़ी एक साथ नजर आएंगे।