Rohit Sharma Unwanted Record: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को अपने घर में एक और हार मिली। टीम इंडिया पिछले कई सालों से घर में पूरी तरह से डोमिनेट कर रही है, लेकिन कुछ कप्तान रहे हैं, जिन्हें भारतीय सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में अब रोहित शर्मा का नाम भी जुड़ गया है। हिटमैन की कैप्टेंसी में टीम इंडिया को ये तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। तो चलिए जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले कप्तान कौन-कौन से हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच हारने वाले कप्तान की लिस्ट में अब रोहित शर्मा का नाम जुड़ गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार घर में मिली ये तीसरी हार थी। उन्होंने इसके साथ ही भारत के पूर्व कप्तानों बिशन सिंह बेदी, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली। रोहित शर्मा ओवरऑल अब तक 19 टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें वो 12 मैच जीते हैं, तो सिर्फ 5 मैच हारे हैं।
मोहम्मद अजहरूद्दीन और कपिल देव को मिली थी 4-4 हार
भारत के लिए घर में सबसे ज्यादा मैच हारने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 2 पूर्व दिग्गज कप्तान हैं। जिसमें कपिल देव और मोहम्मद अजहरूद्दीन का नाम है। कपिल और अजहर भारत की सरजमीं पर 4-4 टेस्ट मैच हारे। कपिल देव ने ओवरऑल 34 टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए 4 मैच जीते हैं, तो वहीं 7 मैच हारे हैं। अजहर ने ओवरऑल 47 टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए 14 मैच जीते और 14 मैच हारे हैं।
मंसूर अली खान पटौदी को सबसे ज्यादा 9 मैचों में मिली थी हार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नवाब मंसूर अली खान पटौदी एक दिग्गज कप्तान भी रहे हैं। लेकिन उनके नाम भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड है। मंसूर अली खान अपने करियर में घर में 9 मैच हारे हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 40 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें 9 मैच जीते हैं तो वहीं 19 मैच में हार का सामना किया है।