WTC फाइनल हारने के बाद परिवार संग छुट्टियां मनाते नजर आये रोहित शर्मा, साझा की तस्वीर 

Neeraj
Photo Courtesy: Rohit Sharma Instagram
Photo Courtesy: Rohit Sharma Instagram

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ टीम इंडिया का लम्बे समय से आईसीसी टूर्नामेंट ना जीत पाने का सिलसिला जारी है। यह दूसरा मौका है जब भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली है, इसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एन्ड कंपनी की काफी आलोचना भी हुई है। वहीं, इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा परिवार संग छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं।

दरअसल, बीते गुरुवार को रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिसमें वो पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ किसी रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें और वीडियो रितिका ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये साझा की हैं। हालाँकि, यह तस्वीरें कहाँ की हैं, इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि अगले महीने यानी जुलाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है। 12 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच के साथ होगी। भारतीय टीम इस दौरे पर वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी।

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट या लिमिटेड ओवर्स सीरीज से दिया जा सकता है रेस्ट

गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछले लम्बे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को कम करने के लिए उन्हें आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट, वनडे या टी20 सीरीज में आराम दे सकती है और इस बात का फैसला रोहित से बात करने के बाद लिया जायेगा। एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा थोड़े थके हुए नजर आए थे। सेलेक्टर्स चाहते हैं कि वेस्टइंडीज टूर के कुछ हिस्से के दौरान उनको रेस्ट दिया जाए। उन्हें या तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज या फिर लिमिटेड ओवर्स सीरीज (तीन वनडे और पांच टी20) से रेस्ट दिया जा सकता है। सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से बात करेंगे और फिर फैसला लिया जाएगा।

Quick Links