Michael Clarke bold prediction for Rohit Sharma: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी है। भले ही इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम को टूर्नामेंट जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने भी एक ऐसा बयान दिया है जिससे भारतीय फैंस को काफी खुशी होगी। क्लार्क का मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी एक बड़ी प्रेडिक्शन की है। क्लार्क का मानना है कि रोहित इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहेंगे।
Beyond23 Cricket Podcast में क्लार्क ने कहा, मैं ये कहता हूं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली है। मैं उनके कप्तान के साथ जाना चाहूंगा जो फॉर्म में लौट चुके हैं। मैं यह भी कहूंगा कि रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। उन्हें रन बनाते हुए देखना काफी अच्छा है। मुझे लगता है कि भारत को उनकी जरूरत जरूर पड़ेगी।
रोहित शर्मा होंगे भारत के लिए सबसे अहम
रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी निराशाजनक रहा था जहां टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला एकदम नहीं चला था। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने वनडे फॉर्मेट में उनके फॉर्म में वापसी की उम्मीद जताई थी जो कुछ हद तक सही भी साबित हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने आतिशी अंदाज में शतक लगाया था। इस पारी को देखने के बाद 2023 के वनडे विश्व कप वाले रोहित की याद आ गई थी।
हालांकि, अन्य दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चला। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उनको लेकर परेशा नहीं होगी। भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना है और चैंपियन बनने के करीब पहुंचना है तो रोहित शर्मा का चलना बहुत आवश्यक होगा। ओपनिंग करते हुए रोहित जिस तरह की शुरुआत भारतीय टीम को देते हैं उससे विपक्षी टीम पर आसानी से दबाव बनाया जा सकता है। अगर रोहित ने लय पकड़ ली तो भारतीय टीम की बल्ले-बल्ले हो सकती है।