Rohit Sharma श्रीलंका सीरीज में करेंगे गेंदबाजी? भारतीय कप्तान ने दिया बड़ा बयान

South Africa v India: Final - ICC Men
रोहित शर्मा ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बयान

Will Rohit Sharma Bowl in SL Series : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी करेंगे या नहीं, इसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान टॉस के वक्त रोहित शर्मा से यह सवाल पूछा गया कि वो गेंदबाजी करेंगे या नहीं। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से भारत के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी चाहेंगे कि इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा रन बनाया जाए। लंबे समय के बाद वो वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से पहले मैच से ही लय हासिल करना चाहेंगे।

मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करुंगा-रोहित शर्मा

रोहित शर्मा से पहले वनडे मैच के टॉस के दौरान सवाल पूछा गया कि क्या वो इस बार गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। इस पर रोहित शर्मा ने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो गेंदबाजी नहीं करेंगे। रोहित शर्मा ने कहा,

मैं इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं करुंगा। मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करुंगा। हमारी टीम में काफी गेंदबाज हैं जो मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा दोबारा मैदान में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ब्रेक मिला था। माना जा रहा था कि इन सभी की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं होगी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ 6 वनडे होने के कारण नए हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली से बात कर उन्हें सीरीज खेलने के लिए मनाया। इसी वजह से इन दोनों की वापसी हुई। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर को लेकर भी रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम लोग क्रिकेट के बारे में बात कर रहे थे कि टीम को किस तरह से आगे लेकर जाना है। कहां पर टीम में कमी है और कहां पर परफॉर्म करना है। हम लोग यहां श्रीलंका में ही मिले और इसी वजह से काफी बातचीत हुई। इसी वजह से हम अपने प्लान और आगामी टूर्नामेंट के बारे में बात कर रहे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now