रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज सीरीज में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, BCCI अधिकारी ने दी जानकारी

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज सीरीज में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसको लेकर चीजें स्पष्ट कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा रेस्ट नहीं लेंगे और वो पूरे टूर के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां पर टीम को 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। पहले टेस्ट मैच का आयोजन होगा, फिर वनडे सीरीज और इसके बाद टी20 सीरीज का आयोजन 3 अगस्त से होगा। इससे पहले ये खबरें आई थीं कि कप्तान रोहित शर्मा को किसी एक सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है। वो या तो लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में खेलेंगे या फिर टेस्ट सीरीज में खेलेंगे।

रोहित शर्मा के वर्कलोड को लेकर कोई चिंता नहीं है - सोर्स

हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक रोहित शर्मा पूरे टूर के लिए उपलब्ध रहेंगे। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया,

रोहित शर्मा फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें इस सीरीज से पहले अच्छा ब्रेक मिल जाएगा और इसी वजह से उनके वर्कलोड मैनेजमेंट की कोई चिंता नहीं है। वो वेस्टइंडीज सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जायेगा तो दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को आयोजित होगा। पहला मैच डोमिनिका में आयोजित होगा तो दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जायेगा। इसके बाद, सफ़ेद गेंद के मुकाबले भी होंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम इंडिया की ये पहली सीरीज होगी। टीम चाहेगी कि अगले WTC साइकल की शुरूआत जीत के साथ की जाए। एक और आईसीसी इवेंट में मिली हार के बाद टीम जोरदार वापसी की कोशिश करेगी। टीम का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now