रोहित शर्मा अगले वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, मुथैया मुरलीधरन ने दिया ये जवाब

India Cricket WCup
रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुथैया मुरलीधरन के मुताबिक रोहित शर्मा एक और वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं, क्योंकि वो काफी जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने नवंबर 2022 में भारत के टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 से बाहर होने के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हार्दिक पांड्या ने अधिकांश टीम का नेतृत्‍व किया है। 36 साल के रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार शतकों के साथ 3853 रन बनाए हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि रोहित शर्मा शायद टी20 क्रिकेट में ना खेलें और केवल टेस्ट क्रिकेट पर ही अपना फोकस रखें।

रोहित शर्मा काफी जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं - मुथैया मुरलीधरन

वहीं मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि रोहित शर्मा अगला टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। अपनी बायोपिक के रिलीज के मौके पर मुरलीधरन ने कहा,

अगर आप रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस को देखें तो वो काफी जबरदस्त रहा। जिस तरह की शुरुआत उन्होंने दी और उनका जैसा स्ट्राइक रेट रहा वो काबिलेतारीफ था। वो टूर्नामेंट में कभी फेल नहीं हुए। उनकी उम्र अभी 36 साल है और वो युवा हैं। अगर विराट कोहली की तरह वो अपना फिटनेस बरकरार रखें तो एक और वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। रोहित ने वनडे में 130 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और टी20 के लिहाज से ये आंकड़ा बुरा नहीं है। उनके पास अनुभव भी है। बस 35 साल के बाद आपको अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करना होता है। अगर उनके पास इच्छाशक्ति है तो फिर वो खेलेंगे। मुझे लगता है कि वो एक और वर्ल्ड कप खेलेंगे। ये चीज उनके दिमाग में चल रही है।

Quick Links