भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही रोहित शर्मा एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। वो लगातार आठ टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने अभी तक हुए सातों टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। भारतीय टीम में जितने भी खिलाड़ी इस वक्त मौजूद हैं उनमें से किसी ने भी इतने टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेला है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें से केवल दो ही प्लेयर ऐसे हैं जिन्होंने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले थे। अब 15 साल बाद एक बार फिर ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। जब इन दोनों की जोड़ी वर्ल्ड कप में पहली बार खेली थी तब भारत चैंपियन बना था।
विराट कोहली और अश्विन ने खेले हैं अभी तक 4 टी20 वर्ल्ड कप
टीम के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक 4 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। वहीं अश्विन भी 4 ही टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक 3 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 वर्ल्ड कप खेले हैं। पांच क्रिकेटरों दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल का यह पहला टी-20 विश्व कप होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम इस प्रकार से है
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पन्त, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।