भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ग्रीम स्वान ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में निश्चित तौर पर शतक लगाएंगे। ग्रीम स्वान के मुताबिक रोहित शर्मा को लेकर उन्हें कोई भी चिंता नहीं है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उनका फॉर्म हाल ही में उतना अच्छा नहीं रहा है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। कुछ मैचों में जरूर उन्होंने आतिशी पारियां खेली हैं लेकिन वो उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दोहरा सके हैं। हालांकि ग्रीम स्वान के मुताबिक रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में बेहतर करेंगे और उनका फॉर्म चिंता का विषय नहीं होना चाहिए।
रोहित शर्मा निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में शतक लगाएंगे - ग्रीम स्वान
लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने आए ग्रीम स्वान ने स्पोर्ट्स 18 से बातचीत में कहा 'रोहित शर्मा निश्चित तौर पर वो प्लेयर हैं जो टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाएंगे। मुझे इसमें कोई शक ही नहीं है। रोहित शर्मा को लेकर मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। वो लीड करने के लिए सही विकल्प हैं। वो अपने बेस्ट फॉर्म में भले ही नहीं रहे हैं लेकिन भारत ने लगातार बड़े स्कोर बनाए हैं।'
ग्रीम स्वान ने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अटैकिंग क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा 'हर एक टीम को अटैकिंग क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो फिर दूसरी टीमें उन्हें हरा देंगी। 2015 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड डिफेंसिव एप्रोच के साथ खेल रही थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने अटैकिंग एप्रोच अपनाया था। इसके बाद इंग्लैंड ने 2019 के वर्ल्ड कप में ये तरीका अपनाया और सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए भारत को इसी तरह से खेलने की जरूरत है।'