भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 से ऊपर बल्लेबाजी नहीं करने के बाद भी अगर उन्हें ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए कहा जाता है, तो वे तैयार हैं। फिटनेस के लिए 29 वर्षीय रोहित अभी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले दो टेस्ट के लिए टीम में चयन के लिए वे अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा "अगर टीम प्रबंधन मुझे टेस्ट में ओपनिंग के लिए कहें, तो मैं इसके बारे में सोच सकता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं मना कर दूंगा। लेकिन सभी फैसले लेने से पहले आपको सोचना होता है जैसे वन-डे में मेरे लिए ओपनिंग कैसे आई, क्योंकि टीम ने मुझसे ओपनिंग कराना चाह और उन्हें लगा कि मेरा खेल ओपन करने के हिसाब से है। खासकर इंग्लैंड जैसी जगह, जहां गेंद बांउस अधिक होती है, और जहां ऐसा होता है, मैंने खेल का लुत्फ़ उठाया है।" लन्दन में ऑपरेशन के लिए जाने से पहले रोहित ने तीन टेस्ट मैचों में तीन अर्धशतक जमाए। वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित 33 गेंदों में सिर्फ 16 रन बना पाए। मुंबई का मैच शनिवार को आंध्रा के खिलाफ चेन्नई में खेला गया। चोटें भारत के लिए बड़ा चिंता का विषय है, खासकर ओपनिंग विभाग में केएल राहुल और मुरली विजय के साथ। बता दें कि कंधे में चोट के चलते ही मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह अभिनव मुकुंद से ओपनिंग कराई गई। ।घरेलू सीजन शुरू होने के बाद पार्थिव पटेल और गौतम गंभीर भी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत कर चुके हैं। इसलिए रोहित शर्मा ओ ओपन करते देखें, तो कोई बुरी बात नहीं होनी चाहिए। रोहित ने स्वयं कहा है कि उन्हें ओपन करने में कोई दिक्कत नहीं है। टीम जहां खेलने के लिए कहें, वे तैयार हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे इस पर बात नहीं करना चाहते।