Rohit Sharma undefeated as captain with Jasprit Bumrah in T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कई अनोखे रिकॉर्ड बनाए हैं। ऐसे में मैदान पर रोहित की कलात्मक बल्लेबाजी के अलावा बतौर कप्तान उनकी सूझबूझ की चर्चा भी हमेशा बनी रही है। हालांकि, टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया और अब वह सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अब एक और रिकॉर्ड की जोरदार चर्चा हो रही है, जिसमें पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है।
जसप्रीत बुमराह के साथ रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में नहीं गंवाया एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला
रोहित शर्मा की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इन सभी में टीम को जीत मिली है, जो कि एक बेहद अनोखा रिकॉर्ड है। रोहित और बुमराह की जोड़ी का यह अनोखा रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में भारत की बादशाहत को दर्शाता है। हालांकि, अब फैंस को इस बात का बेहद दुख भी है कि रोहित के संन्यास के कारण यह जोड़ी अब कभी भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में साथ दिखाई नहीं देगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीते 79 फीसदी मुकाबले
बता दें कि, रोहित शर्मा देश के सबसे सफलतम टी20 कप्तानों में से एक हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपने 79 फीसदी से अधिक टी20 मुकाबले जीते हैं, जबकि टी20 वर्ल्ड कप में यह आंकड़ा 85 फीसदी को पार करता है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कुल 62 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 49 में जीत मिली है। वहीं, 12 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक टाई रहा। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में रोहित की कप्तानी में 14 मुकाबले खेलते हुए भारत ने 12 में जीत दर्ज की है, जबकि दो में हार का सामना किया है।
रोहित और बुमराह की जोड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने के अलावा आईपीएल में भी अनोखे कारनामे किए हैं। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताबी जीत की ओर ले जाने में जसप्रीत बुमराह का भी अहम योगदान रहा है।