Rohit Sharma travelling with Indian Team to Australia for BGT: भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली है। टीम इंडिया के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लाइट लेंगे। कप्तान टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ ही इस दौरे पर रवाना होंगे, लेकिन ये तय नहीं है कि वो 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद कप्तान रोहित शर्मा ने पर्थ टेस्ट को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि उन्हें खुद यकीन नहीं है कि वो पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं?
रोहित शर्मा टीम के साथ ही भरेंगे उड़ान, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय
जिसके बाद माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देरी से जुड़ेंगे, लेकिन इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की माने तो कप्तान रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
सूत्रों के हवाले से ही कहा गया है कि "वह ट्रेवल कर रहे हैं, लेकिन पहले टेस्ट में उनके हिस्सा लेने को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में आगे क्या होता है, यह देखेंगे। उनकी उपलब्धता उनके पर्सनल मैटर पर निर्भर करेगी।"
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बोर्ड ने कप्तान,कोच और सेलेक्टर के साथ की मीटिंग
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था, उसके बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इस हार को लेकर कप्तान, कोच और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के साथ मुंबई में बोर्ड के ऑफिस में रिव्यू मीटिंग की थी। ये मीटिंग करीब 6 घंटा चली जिसमें हार को लेकर मंथन किया गया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई।