भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली शानदार जीत का श्रेय रोहित शर्मा को देते हुए उनकी पारी की प्रशंसा की। भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था और इस जीत में रोहित शर्मा का काफी अहम योगदान था। पांड्या ने मैच के बाद कहा, "रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई, हम उनसे ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने रन नहीं बनाए थे, लेकिन उसके बाद ऐसी पारी खेलना खास था। यह दिखाता है कि खिलाड़ियों के अंदर कितना आत्मविश्वास है। इसका श्रेय काफी हद तक सपोर्ट स्टाफ को भी जाता है।" रोहित शर्मा सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और वो खराब शॉट खेलते हुए भी आउट हुए थे। हालांकि इस मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 56 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे। हालांकि रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन भी काफी दमदार था। उन्होंने गेंद के साथ जहां 4 अहम विकेट लिए थे, तो बल्ले के साथ अहम मौके पर आते हुए 14 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली। अपने प्रदर्शन को लेकर पांड्या ने कहा, "पहले ओवर में जब मैंने 22 रन दिए थे, तो मैं नॉर्मल था। मेरा पूरा ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि मैं यॉर्कर की जगह अलग-अलग गेंद डालूं। छोटा मैदान होने के कारण मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था। मैं अभी भी काफी कुछ सीख रहा हूं और साथ ही में मैं अपनी गलतियों में सुधार लाने की कोशिश करता हूं। इससे मेरा खेल भी बेहतर हो रहा है।" टी20 सीरीज में 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम का ध्यान अब एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा।